Google ने Gmail यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, जान लें आपका ही है फायदा

20 Apr, 2025

Akarsh Shukla

Gmail यूजर्स को Google ने एक नए फिशिंग अटैक को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है.

हैकर्स अब ऐसे मेल भेज रहे हैं जो दिखने में एकदम असली Google अलर्ट जैसे लगते हैं.

ये फर्जी ईमेल no-reply@google.com से आते हैं और सबपोना (आधिकारिक लिखित आदेश) का हवाला देते हैं.

ईमेल में दिए गए लिंक असली Google पेज जैसे दिखते हैं लेकिन असल में फिशिंग साइट होती है.

यह अटैक Google के डोमेन और सिक्योरिटी चेक्स जैसे DKIM को भी पास कर जाता है.

मेल उसी थ्रेड में आता है जहां असली Google अलर्ट्स आते हैं, जिससे यूजर भ्रमित हो जाते हैं.

क्लिक करने पर यूजर एक नकली साइन-इन पेज पर पहुंचता है जो लॉगिन डिटेल्स चुराता है.

Google ने इस हमले की पुष्टि की है और इससे निपटने के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी कर रहा है.

यूजर्स को सलाह दी गई है कि वो ऐसे मेल्स में दिए लिंक पर क्लिक करने से बचें.

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और पासकी जैसी सुरक्षा सेटिंग्स तुरंत एक्टिवेट करने की सलाह दी गई है.

Thanks For Reading!

Next: आपके Aadhaar का कौन कर रहा इस्तेमाल? ऐसे करें चेक

Find Out More