3 और 5 स्टार AC के बिजली बिल में होता है कितना अंतर? जानिए
23 Apr, 2025
Gaurav Barar
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है.
ऐसे में कई लोग नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे.
नया AC खरीदते वक्त कई लोगों का सवाल होता है कि उन्हें 3 या 5 स्टार, कौन-सा मॉडल लेना चाहिए.
5 स्टार AC यूज करने में कम बिजली खाता है, लेकिन क्या ये वाकई 3 स्टार AC के मुकाबले किफायती पड़ता है?
3 स्टार AC के मुकाबले 5 स्टार AC करीब 8-10 हजार रुपये महंगा होता है.
एक AC की औसत उम्र 10 साल मानी जाती है.
आप पूरे दिन में AC को 8 से 10 घंटे ही इस्तेमाल करते हैं, वो भी साल के चार महीने.
3 स्टार और 5 स्टार AC के बिजली खर्च में 500 से 1000 रुपये तक का अंतर हो सकता है.
ऐसे में अगर आप 10 साल तक 3 स्टार AC को इस्तेमाल करेंगे, तो लगभग 8 से 10 हजार रुपये ज्यादा बिल आएगा.
5 स्टार AC में आपकी 8 से 10 हजार की बचत होगी, लेकिन इतने पैसे तो आपने इसे खरीदने में पहले ही खर्च कर दिए हैं.
अगर आप साल में 8 महीने और दिन में 8 घंटे से ज्यादा AC इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए 5 स्टार AC फायदेमंद है.
Thanks For Reading!
Next: Google ने Gmail यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, जान लें आपका ही है फायदा
Find Out More