Air Conditioner चलाते समय इस मोड को करें ऑन, कम आएगा बिजली का बिल
गर्मियों के सितम से छुटकारा पाने के लिए दिन—रात AC चलाकर रखते हैं क्योंकि इस मौसम में बिना AC के राहत पाना नामुमकिन है.
दिन-रात AC चलाने की वजह से हर महीने बिजली को बिल बढ़कर आता है. जो कि जेब पर बुरा असर डालता है.
ऐसे में अगर आप AC चलाने की इस खास ट्रिक का अपनाएंगे तो बिजली की बचत कर सकेंगे.
इसके लिए आपको AC और रिमोट के एक बेहद खास मोड के बारे में पता होना चाहिए.
AC में ड्राई मोड, स्लीप मोड, कूल मोड और ऑटो मोड जैसे फंक्शन होते हैं. यह सभी मोड्स बेहद ही उपयोगी हैं.
अगर आप AC चलाते समय बिजली की खपत को कम करना चाहते हैं तो AC को ऑटो मोड पर चलाएं.
ऑटो मोड पर AC चलाने से बिजली की खपत कम होती है क्योंकि यह कमरे के तापमान के हिसाब से यह तय करता है कि कंप्रेसर कब चलाना और कब नहीं.
अगर आप AC को इस मोड पर चलाते हैं तो हर महीने आने वाले बिजली के भारी—भरकम बिल से छुटकारा पा सकेंगे.
Thanks For Reading!
Next: 3 और 5 स्टार AC के बिजली बिल में होता है कितना अंतर? जानिए
Find Out More