Bike Tips And Tricks What To Do If Your Bike Stops On The Road Due To No Petrol Know How To Reach The Petrol Pump
आधी दुनिया को नहीं पता होगा ये देसी जुगाड़, पेट्रोल खत्म होने के बावजूद पंप तक पहुंच जाएगी आपकी बाइक! जानें कैसे?
Bike Using Tips and Tricks: अगर रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाए, तो इन आसान तरीकों से आप बाइक को कुछ दूर तक आराम से चला सकते हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में.
हम में से सभी को पता होगा की बिना पेट्रोल के नहीं चलती है, कई बार ऐसा होता है की रास्ते में हम कहीं जा रहे होते हैं तभी बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाता है.
People are also watching
2/6
करें ये देसी जुगाड़ यूज
ऐसे में तेल की अतिरिक्त व्यवस्था ना होने के कारण, हमें धक्के लगाते हुए पेट्रोल पंप तक ले जाना पड़ता है. इस स्टोरी में हम आपको कुछ ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना पेट्रोल के अपनी बाइक को पंप तक ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में..
3/6
चोक का इस्तेमाल
अगर आपके भी बाइक कभी पेट्रोल खत्म हो जाता है तो ऐसी स्थित में आप चोक इस्तेमाल करके अपनी बाइक को पंप तक ले जा सकते हैं. अपनाने से फ्यूल टैंक की सतह पर बचा हुआ पेट्रोल भी इंजन तक पहुंच जाता है, जिससे बाइक को दोबारा स्टार्ट करना आसान हो जाता है. हालांकि, यह सुविधा सभी मोटरसाइकिलों में नहीं मिलती.
4/6
बाइक को साइड से झुकाएं
अगर ऐसी स्थिति में आप फंस गए है तो बाइक को हल्का सा झुकाएं, इसके बाद बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश करें. कई बार क्या होता है की टैंक के कोने में थोड़ा बहुत पेट्रोल होता है. ऐसे में कई बार बाइक 500 मीटर से 1 किमी तक चल जाती है.
5/6
फ्यूल टैंक पर प्रेशर
अगर बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया है, तो फ्यूल टैंक में प्रेशर बनाकर भी बाइक को स्टार्ट किया जा सकता है. इसके लिए टैंक में हवा का दबाव बनाना होता है, जिसमें मुंह से फूंक मारकर प्रेशर तैयार किया जाता है.
6/6
आजमा सकते हैं ये देसी जुगाड़
कुछ मामलों में देखा गया है कि ऐसा करने से बाइक स्टार्ट हो जाती है, इसलिए जरूरत पड़ने पर इस देसी जुगाड़ को आजमाया जा सकता है. ये स्टोरी सामान्य जानकारियों पर आधारित है इसकी पुष्टि India.Com नहीं करता है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.