हीरो मोटर्स ने नई करिज्मा की सीरिज लॉन्च कर दी है

05 Oct, 2023

Ankit Mishra

करिज्मा की इस सीरिज ने इंडियन मार्केट में जबरदस्त वापसी की है

नई करिज्मा एक्सएमआर 210cc को इस बार स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया गया हैं

इसमें स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ, 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन के साथ पेश किया गया हैं

इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,72,900 रुपये हैं. कंपनी इसमें 10000 Rs. बढ़ाने की सोच रहीं हैं

इसको कंफर्टेबल बनाने के लिए इसमें राइडर और पीलियन सीट दिए गए हैं,

अच्छे तरीके से हैंडल करने के लिए इसमें फ्लोटिंग पैनल भी मौजुद हैं

हीरो मोटर्स ने इसे अडजस्ट होने वाली विंडशील्ड के साथ पेश किया है, जो राइडर को तेज हवा से बचाता हैं

हीरो ने नई करिज्मा के फ्रंट में 37mm डायमीटर पिंच बोल्टेड फोर्क्स दिया गया है, जिससे स्टीरियरिंग के लिए सपोर्ट मिलता हैं.

कंपनी का दावा है कि यह बाइक केवल 3.8seconds में 0-60 की रफ्तार पकड़ लेती हैं.

Thanks For Reading!

Next: Upcoming Electric SUVs: भारत में आने वाली हैं ये कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी

Find Out More