आप भी कार चलाते हैं लेकिन सीट बेल्ट नहीं लगाते तो हो जांए सावधान

09 Oct, 2023

Ankit Mishra

ज्यादातर गाड़ियों में सीट बेल्ट के बिना एयर बैग काम नहीं करता

आइये जानते हैं इनके बीच क्या हैं कनेक्शन

जब आपकी गाड़ी किसी से टकराती हैं तो उसी समय आपका एयरबैग खुल जाता है.

कार में एक्सेलेरोमीटर सर्किट एक्टिव हो जाता है और इलेक्ट्रिकल करंट भेजता है

इसके बाद कार में लगा सेंसर एयरबैग को एक सिग्नल देता हैं और फिर कार का एयरबैग खुल जाता हैं

एयरबैग कार सवार को स्टेयरिंग, डैशबोर्ड और शीशे की टक्कर से बचाता हैं

इसलिए कार में दरवाजों सहित अन्य जगहों पर भी एयरबैग दिया जाता है

ज्यादातर कार में हादसे के समय ही एयरबैग खुलते हैं जब कार में यात्री सीट बेल्ट लगाकर बैठे होते हैं

इस बात का आप खास ख्याल रखें कि कार चलाते समय सीट बेल्ट जरुर पहनें जिससे कि हादसे को टाला जा सकें

Thanks For Reading!

Next: Karizma XMR: नए डिज़ाइन और फीचर्स के साथ वापसी

Find Out More