MG Motor ने इसी साल जनवरी में Hector कार लॉन्च की थी.
23 Nov, 2023
Lalit Fulara
Hector SUV पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है.
यह गाड़ी छह वेरिएंट्स में आती है जो कि Style, Shine, Smart, Smart Pro, Sharp Pro और Savvy Pro है.
इन गाड़ियों के लॉन्च होने के सालभर के भीतर ही MG Motor ने तीन बार इनकी कीमतों में इजाफा कर दिया है.
इन गाड़ियों के राइवल भारत में Hyundai Creta है.
इसके अलावा हेक्टर Kia Seltos और Grand Vitara को भी कड़ी टक्कर दे रही है
MG Hector गाड़ी की कीमत अब 15 लाख रुपये कर दी गई है.
वहीं, Hector Plus SUV की कीमत 17.80 रुपये कर दी गई है. ये कीमतें एक्स शोरूम हैं. MG Hector और Hector Plus SUV एमजी मोटर की भारत में बेस्ट सेलिंग मॉडल हैं.
Thanks For Reading!
Next: अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 बाइक्स