गाड़ी तेज चलायें तो क्या ईंधन पेट्रोल या डीज़ल कम लगेगा? किस स्पीड पर कार ज्यादा माइलेज देगी?

07 Mar, 2024

Zeeshan Akhtar

गाड़ी तेज चलाकर किसी जगह जल्दी पहुंच जाएं तो फ्यूल कम लगेगा, ये कई लोग मानते हैं, लेकिन ये सही कैलकुलेशन नहीं है.

होता है ये अगर आप ओवर स्पीड यानी तेज गाड़ी चलाते हैं तो फ्यूल की खपत ज्यादा होगी.

तेज कार चलाने पर गाड़ी के इंजन को अधिक तेल की ज़रूरत होती है.

जानकार बताते हैं कि कार अगर शहर में चला रहे हैं तो स्पीड 60 KM प्रति घंटे की रखें. इससे अच्छा माइलेज मिलेगा.

अगर हाईवे पर हैं तो 80, 90 KM प्रति घंटे की स्पीड बढ़िया माइलेज के लिए सटीक है.

हाईवे पर कार सबसे अच्छा माइलेज देती है क्योंकि कार एक ही स्पीड पर लगातार चलती है.

बेहतर माइलेज चाहिए है तो ये टिप्स अपनाएँ. ओवरस्पीड कार चलाने से दुर्घटना का खतरा भी रहता है.

ये सभी तस्वीरें FreePik से ली गई हैं.

Thanks For Reading!

Next: सेकेंड हैंड कार लेने से पहले देख ले ये चीजें...वरना पैसा जाएगा पानी में...

Find Out More