किस गियर में अच्छा माइलेज देती है कार? सही जवाब देने वाले कहलाएंगे उस्ताद
08 Mar, 2024
Zeeshan Akhtar
लोग तरीके खोजते हैं कि कार का माइलेज बेहतर कैसे हो? अच्छे माइलेज के लिए स्पीड और गियर भी मायने रखते हैं.
पहले गियर में गाड़ी अधिक देर तक और अधिक स्पीड में न चलायें.
पहले गियर में इंजन पर सबसे अधिक लोड पड़ता है और ईंधन सबसे अधिक खर्च होता है.
20 किमी की स्पीड होते ही दूसरा गियर डाल दें.
कार की 35-40 की स्पीड में तीसरा गियर लें.
40-50 किमी की स्पीड पर चौथा गियर डाल लें.
अगर गाड़ी 50 से ऊपर चला रहे हैं तो पांचवां गियर डाल लें.
गाड़ी पहले गियर में ईंधन अधिक खाती है और पांचवें गियर में सबसे कम ईंधन की खपत करती है.
इसलिए पांचवें गियर में कार सबसे अधिक माइलेज देती है.
तो स्पीड के हिसाब से गियर डालने के इन तरीकों से भी आप बेहतर माइलेज हासिल कर सकते हैं.
Thanks For Reading!
Next: किस स्पीड पर ज्यादा माइलेज देती है कार?
Find Out More