भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक कार चालाते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

22 May, 2024

Shantanoo Mishra

गर्मी में इलेक्ट्रिक वाहन चलाते समय इस बात ध्यान रखें कि बैटरी का तापमान अधिक न बढ़े.

गर्मी में EV चलाते समय बैटरी की खपत को सीमित रखें और लंबे समय तक एसी के इस्तेमाल से बचें.

तेज गर्मी 100 प्रतिशत चार्ज से बचें और हो सके तो 80 से 90 प्रतिशत तक ही कार को चार्ज करें.

कार की माइलेज को बरकरार रखने के लिए टायर के दबाव पर समय-समय पर ध्यान देते रहें.

बैटरी की क्षमता को बरकार रखने के लिए ट्रैफिक या डाउनहिल में रीजनरेटिव ब्रेकिंग का प्रयोग करें.

इसके साथ इलेक्ट्रिक कार को समय-समय पर मैंटेनेंस की जरूरत होती है. इससे बैटरी लाइफ बढ़ जाती है.

गर्मी के मौसम में कार पार्क करते समय ठंडी जगह का चयन करें, जैसे सामाजिक पार्किंग या पेड़ की छांव ऐसी ही जगह चुने.

गर्मी में लॉन्ग टूरिंग से पहले अपनी योजना बना लें और बीच-बीच में चार्जिंग स्टेशन्स का चयन कर लें.

Thanks For Reading!

Next: गर्मी में जेब पर भरी पड़ रहा है पेट्रोल का दाम, तो फ्यूल सेविंग के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Find Out More