10 रुपये की ये चीज आपकी लाखों की कार को मिनटों में कर सकती राख, क्या आप भी रखते हैं?
19 Aug, 2024
Gaurav Barar
गर्मियों में कार में आग लगने के कई मामले सामने आते रहते हैं. ज्यादातर गाड़ियों में आग लापरवाही के चलते लगती है.
कार के अंदर ज्वलनशील पदार्थ रखने से भी आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.
कार चालक अक्सर गाड़ी में 10 रुपये की एक छोटी सी चीज रखते हैं जिसका इस्तेमाल वे बार-बार करते रहते हैं.
लेकिन ये छोटा सा सामान कार के अंदर अगर फट जाए तो पूरी गाड़ी को फूंकने का दम रखता है.
जी हां, ये छोटी सी चीज कुछ और नहीं बल्कि सिगरेट जलाने वाली लाइटर है.
वैसे तो ये लाइटर नुकसान नहीं पहुंचाते लेकिन अगर धूप में ज्यादा देर छोड़ दिया जाए तो ये लीक हो सकते हैं.
लाइटर में ज्वलनशील गैस होती है, जो डायरेक्ट धूप में गर्म होने से फैलने लगती है. इससे लाइटर में ब्लास्ट हो सकता है जिससे कार में आग लग सकती है.
ये लाइटर प्लास्टिक के बने होते हैं इनमें गैस के लीक होने का चांस बढ़ जाता है. गर्मी के वजह से लाइटर का प्लास्टिक पिघल सकता है और लाइटर का फ्लूइड बाहर आ सकता है.
लाइटर के अलावा हैंड सैनिटाइजर को भी कार में नहीं रखना चाहिए. सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है, जिससे आग लगने का खतरा रहता है.
इसके अलावा कार में किसी भी तरह का अल्कोहल स्प्रे या परफ्यूम भी नहीं रखना चाहिए. ये सभी चीजें गर्मी के कारण फैलती हैं और कंटेनर से लीक होने लगती हैं. (Image Source- Freepik)
Thanks For Reading!
Next: मानसून में गाड़ी को टिपटॉप रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान