अंबानियों के पास भी नहीं है भारत के ये 5 नंबर सबसे महंगे कार नंबर प्लेट

04 Oct, 2024

Gargi Santosh

भारत में जब-जब सबसे अमीर लोगों का जिक्र हुआ तो अंबानी और अडानी का नाम टॉप पर रहा.

लेकिन ये दोनों बिजनेसमैन इतने भी अमीर नहीं कि अपनी गाड़ी पर सबसे महंगी नंबर प्लेट लगवा सकें.

आइए जानते हैं कि भारत में कौन-से कार नंबर प्लेट सबसे महंगी है और इनका मालिक कौन है?

Toyota Fortuner नंबर प्लेट- 007 के साथ 34 लाख रुपये की है. इसके मालिक का नाम आशिक पटेल है.

दूसरे नंबर पर Porsche 718 Boxster है, इस पर KL-01-CK-1 की नंबर प्लेट है. इसके मालिक का नाम के. एस बालगोपाल है.

तीसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट एस बालगोपाल के पास है. इनके पास Toyota Land Cruiser LC200 है, जिसका नंबर KL01CB0001 है.

Toyota Land Cruiser LC200 पर लगी नंबर प्लेट CH01AN0001 17 लाख की है. इसके मालिक का नाम जगजीत सिंह है.

Jaguar XJ L कार में लगी RJ45CG0001 की नंबर प्लेट करीब 16 लाख की है. इसके मालिक का नाम राहुल तनेजा है.

Thanks For Reading!

Next: 10 रु की ये चीज आपकी कार को कर सकती है राख, क्या आप भी रखते हैं?

Find Out More