सेकेंड हैंड कार लेने से पहले देख ले ये चीजें...वरना पैसा जाएगा पानी में...

21 Jan, 2025

Azhar Naim

हर किसी का कार खरीदने का सपना होता है और इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं.

कुछ लोगों के पास ज्यादा बजट न होने के कारण वे सेकंड हैंड कार खरीदने का निर्णय लेते हैं.

अगर आप भी सेकेंड हैंड कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

आज हम आपको वो महत्वपूर्ण बातें बताएंगे जो आपको सेकंड हैंड कार खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए.

जब आप सेकेंड हैंड कर लेने जाएं तो सबसे पहले सारे पेपर्स के बारे में पूछें. जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ऑनरशिप और आदि अन्य डॉक्यूमेंट्स.

यह भी ध्यान रखें कि कहीं आपको दिया गया डॉक्यूमेंट्स डुप्लीकेट तो नहीं है.

इंश्योरेंस को अपने नाम पर ट्रांसफर करवा लें और जांच कर लें कि कार पर कोई भुगतान बाकी तो नहीं है.

साथ ही आप कार लेते समय देख लें कि ओडोमीटर के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई.

कार खरीदते समय सर्विस हिस्ट्री जरूरज चेक करे.

एक्साइटमेंट में कई बार लोग सर्विस हिस्ट्री चेक करना भूल जाते हैं. ऐसे में फ्यूचर में बड़ी परेशानी भी आ सकती है.

टेस्ट ड्राइव पर जरूर जाएं. ऐसा करते समय आप कार का 4-5 बार भीड़-भाड़ वाली सड़कों और खराब रोड सभी रास्तों में चला कर देखें.

अगर आप ऑनलाइन कार खरीद रहे हैं तो आप सिर्फ भरोसेमंद प्लैटफॉर्म से ही कार लें.

सेकेंड हैंड कार लेने जाए तो अपने साथ एक एक्सपर्ट जरूर रखें, जिसे कार की जानकारी हासिल हो.

एक्सपर्ट एडवाइस नई और सेकेंड हैंड कार दोनों ही समय बहुत जरूरी होती है.(Photos: pexels)

Thanks For Reading!

Next: महंगाई के दौर में आज भी सस्ती हैं ये 10 बाइकें

Find Out More