'जंग हुई तो भाग जाऊंगा...', तनाव के बीच पाकिस्तानी सांसद का बयान वायरल, सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन, देखिए

सवाल के जवाब में अफजल खान मारवात ने कहा कि अगर युद्ध बढ़ता है, तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा. यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Published: May 4, 2025 12:33 PM IST

By Shivendra Rai

'जंग हुई तो भाग जाऊंगा...', तनाव के बीच पाकिस्तानी सांसद का बयान वायरल, सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन, देखिए

Pahalgam terror attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान को भारत की तरफ से संभावित सैन्य हमले का डर सता रहा है. पाकिस्तान ने सीमा से लगे क्षेत्रों में अपने सैनिकों को तैनात करना भी शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के कुछ नेता भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के एक सांसद का बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह ये कह रहे हैं कि अगर जंग हुई तो मैं भाग जाऊंगा.

किसने दिया ये बयान…

पहलगाम हमले पर भारत की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई और दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध की संभावना के बारे में अटकलों के बढ़ने के बीच पाकिस्तानी राजनेता शेर अफजल खान मारवात से पूछा गया कि इस मामले में वह क्या करेंगे? पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य मारवात से एक रिपोर्टर ने पूछा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाता है तो क्या वह लड़ेंगे?

इस सवाल के जवाब में अफजल खान मारवात ने कहा कि अगर युद्ध बढ़ता है, तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा. यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. अब पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि हमारे सांसद को ही देश की सेना पर यकीन नहीं है?

उसी वीडियो में एक रिपोर्टर ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तनाव कम करने के लिए कहां संयम बरतना चाहिए. मारवात ने जवाब दिया, “मोदी मेरा खाला का बेटा है जो मेरे कहने से पीछे हट जाएगा?” मारवात एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनेता हैं जो जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े थे. हालांकि उन्होंने कई मौकों पर पार्टी और उसके नेताओं की आलोचना की थी जिसके चलते इमरान खान ने उन्हें पार्टी के प्रमुख पदों से हटा दिया था.

शेर अफजल खान मारवात का बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान के कई बड़े राजनेता भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी दे रहे हैं. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में भारत के 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. इसके बाद से भारत में कई बैठके हुई हैं. तीनों सेना प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं. भारत ने इस आतंकी हमले का बदला लेने और दोषियों को चुन-चुन कर मारने की बात कही है जिसके बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.