भारत इस जगह पर कर सकता है सैन्य हमला...पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बड़ा दावा, बोले-हम भी जवाब देने के लिए तैयार

India Military Strike: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है.

Published: May 6, 2025 8:55 AM IST

By Vineet Sharan

भारत इस जगह पर कर सकता है सैन्य हमला...पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बड़ा दावा, बोले-हम भी जवाब देने के लिए तैयार

India Military Strike: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है. कुछ दिन पहले ही एक अन्य मंत्री ने भी यह बयान दिया था. सोमवार को यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच तनाव चरम पर है.

नियंत्रण रेखा पर हमले का दावा

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मंत्री ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा, ऐसी खबरें हैं कि भारत नियंत्रण रेखा पर किसी भी बिंदु पर हमला कर सकता है. नई दिल्ली को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग

आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है. आसिफ ने कहा, “इस तरह की जांच से यह पता चल जाएगा कि भारत खुद या कोई आंतरिक समूह इसमें शामिल था या नहीं और नई दिल्ली के निराधार आरोपों के पीछे की सच्चाई स्पष्ट हो जाएगी.”

मुनीर भी उगल रहे आग

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने सोमवार को “अपने लोगों की राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और समृद्धि” की रक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाब देने के अपने इरादे को दोहराया.

पिछले हफ्ते भी आया था ऐसा ही बयान

यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के किसी मंत्री ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई हो सकती है. देश के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत द्वारा संभावित हमले की आशंका के चलते 24-36 घंटे महत्वपूर्ण हैं. हालांकि, समय बीत गया और भारत की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.