आतंकियों पर हमले से चिढ़ा पाकिस्तान, PM शहबाज शरीफ ने फिर दी गीदड़ भभकी, बोले- 'हमारी सेना तैयार है'

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और जनता जानती है कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम कभी भी उनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देंगे.

Published: May 7, 2025 3:56 AM IST

By Akarsh Shukla

आतंकियों पर हमले से चिढ़ा पाकिस्तान, PM शहबाज शरीफ ने फिर दी गीदड़ भभकी, बोले- 'हमारी सेना तैयार है'

Operation Sindoor : भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का गुस्से से भरा बयान सामने आया है. उन्होंने भारतीय कार्रवाई को ‘कायराना हमला’ बताया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान के पांच इलाकों पर कायराना हमला किया है. भारत ने हम पर जो जंग थोपी है, उसका जवाब देने का हमें पूरा हक है और हम इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पूरी पाकिस्तानी कौम अपनी सेना के साथ खड़ी है और हमारे हौसले बुलंद हैं.’

‘दुश्मन से कैसे निपटना है?’

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और जनता जानती है कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम कभी भी उनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देंगे. दरअसल, ये बयान उस वक्त आया है जब भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस ऑपरेशन को नाम दिया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’.

आतंकवाद के खिलाफ था ऑपरेशन

भारत सरकार की ओर से जारी रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से आतंकवाद के खिलाफ था और इसका मकसद किसी भी देश के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाना नहीं था. बयान में यह भी साफ किया गया कि भारत ने इस कार्रवाई में काफी संयम और सतर्कता बरती है. ऑपरेशन में टारगेट किए गए स्थानों में बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद शामिल हैं. यही वे ठिकाने थे जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी. भारत ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई न्याय दिलाने और आतंकवाद के ठिकानों को खत्म करने के मकसद से की गई है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की जान चली गई थी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Pakistan की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.