कितने देशों को कर्ज के तले दबा चुका है चीन? ये हैं Top 10 कर्जदार

05 Dec, 2024

Akarsh Shukla

दुनिया के देशों पर अपनी दादागिरी जमाने वाले चीन ने कई देशों को अपने कर्ज तले दबा रखा है. चीन ने करीब 150 देशों को कर्ज दिया है.

हालांकि चीन से कर्ज लेने वाले टॉप 10 देशों की बात करें तो लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान है, जिसके ऊपर चीन का करीब 29 अरब डॉलर का कर्ज है.

दूसरे नंबर पर भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका है, जिसने चीन से हंबनटोटा पोर्ट, के लिए चीन से अरबों डॉलर कर्ज लिया.

चीन से कर्ज लेने वाला तीसरा देश केन्या है, जिसने नैरोबी-मॉम्बासा रेलवे और अन्य परियोजनाओं के लिए चीन से भारी कर्ज लिया था.

चौथा देश जाम्बिया है जिसने चीन से लोन लेकर सड़क, रेलवे और डैम बनाए गए. अब ब्याज चुकाने के लिए सार्वजनिक सेवाओं में कटौती हो रहा है.

पांचवां देश मालदीव है, जिसने पर्यटन परियोजनाओं और बुनियादी ढांचे के लिए चीन से कर्ज लिया.

चीन से कर्ज लेने वाला छठा देश मंगोलिया है, जिसने खनन और विकास परियोजनाओं के लिए भारी लोन लिया.

चीन ने एथियोपिया को भी अपने कर्ज के जाल में फंसाया है. रेलवे और बिजली परियोजनाओं के लिए चीन ने उसे कर्ज दिया.

चीन का आठवां कर्जदार देश लाओस है. चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत लाओस ने बुनियादी ढांचे के लिए भारी कर्ज लिया है.

नौवां देश अंगोला है. तेल और खनिज परियोजनाओं के लिए लिया गया कर्ज देश की जीडीपी के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रहा है​.

चीन से कर्ज लेने वाला दुनिया का दसवां देश कंबोडिया है. चीन के सहयोग से हुए बुनियादी ढांचे के निर्माण ने इसे कर्ज के जाल में डाल दिया है.

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में बिकिनी पहनी तो भुगतनी पड़ेगी सजा, जेल भी हो सकती है

Find Out More