ब्रिटेन में बच्चों के लिए 'मुहम्मद' सबसे लोकप्रिय नाम बना, दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?
06 Dec, 2024
Shivendra Rai
इंग्लैंड और वेल्स में बच्चों के लिए 'मुहम्मद' सबसे लोकप्रिय नाम बन गया है.
साल 2023 में 4,661 लड़कों को 'मुहम्मद' नाम दिया गया.
इससे पहले "नूह" सबसे लोकप्रिय नाम था जो अब दूसरे नंबर पर आ गया है.
'मुहम्मद' और 'नूह' के बाद 'ओलिवर' नाम तीसरे स्थान पर है.
'मुहम्मद' नाम लगातार पसंदीदा रहा है. यह 2016 से टॉप 10 में स्थान बना रहा है.
'मुहम्मद' नाम ब्रिटेन के सबसे लोकप्रिय नामों में 2022 में दूसरे स्थान पर था.
'मुहम्मद' नाम इंग्लैंड और वेल्स के 10 में से चार क्षेत्रों में लड़को के लिए सबसे लोकप्रिय नाम है.
ब्रिटेन में लोग बच्चों का नाम 'मुहम्मद' या 'मोहम्मद' जमकर रख रहे हैं.
लड़कियों के लिए "ओलिविया" ने अब भी सबसे लोकप्रिय नाम है. (सभी तस्वीरें AI की मदद से बनाई गई हैं.)
Thanks For Reading!
Next: कितने देशों को कर्ज के तले दबा चुका है चीन? ये हैं Top 10 कर्जदार
Find Out More