इंसान और कुत्ते पहली बार दोस्त कब बने? स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

07 Dec, 2024

Shivendra Rai

इंसान और कुत्तों का साथ कितना पुराना है इस पर शोध होते रहते हैं.

एरिज़ोना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक स्टडी में खुलासा किया है.

स्टडी में सामने आया है कि इंसानों और कुत्तों के बीच दोस्ती लगभग 12,000 साल पहले शुरू हुई थी.

इससे पहले इंसानों और कुत्तों का साथ 10 हजार साल पुराना माना जाता था.

शोधकर्ताओं ने 2018 में अलास्का में Swan Point नाम की जगह पर प्राप्त किए थे कुत्ते के अवशेष.

रेडियोकार्बन डेटिंग से पता चला कि कुत्ता लगभग 12,000 साल पहले, हिमयुग के अंत के करीब जीवित था.

अवशेषों के रासायनिक विश्लेषण से पता चला कि कुत्ता नियमित रूप से मछली खाता था.

उस समय के कुत्ते केवल जमीन पर शिकार करते थे. लेकिन, मछली खाने के प्रमाण से पता चला कि वह कुत्ता इंसानों के संपर्क में था. (सभी तस्वीरें AI की मदद से बनाई गई हैं.)

Thanks For Reading!

Next: ब्रिटेन में बच्चों के लिए 'मुहम्मद' सबसे लोकप्रिय नाम बना, दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?

Find Out More