सीरिया में कब से चल रही है सिविल वॉर?
08 Dec, 2024
Gaurav Barar
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं.
सीरियाई विद्रोही बलों ने राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण का दावा किया है.
सीरियाई लोग दमिश्क स्थित राष्ट्रपति भवन में घुस गए और असद महल से सामान लूट लिया.
वर्तमान में सीरिया में पिछले 11 दिनों से गृह युद्ध चल रहा है.
जिसमें विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी.
लेकिन सीरिया में इस गृहयुद्ध की शुरुआत 2011 में हुई थी.
उस दौरान हुई हिंसा में लाखों लोग मारे गए थे.
यह युद्ध बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ शुरू हुआ था.
अल-असद ने साल 2000 में सीरिया की सत्ता संभाली थी.
वह उस परिवार से आते हैं जिसने 1970 के तख्तापलट के बाद से सीरिया पर शासन किया.
वह अलावाइट्स हैं, जो शिया इस्लाम की एक शाखा है. अलावाइट्स सीरिया में अल्पसंख्यक हैं.
Thanks For Reading!
Next: इंसान और कुत्ते पहली बार दोस्त कब बने? स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Find Out More