सीरिया का पुराना नाम क्या है? जानिए इस शब्द का मतलब
09 Dec, 2024
Gaurav Barar
सीरिया एक बार फिर से चर्चा में है.
सीरिया में रविवार को विद्रोही गुटों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया.
इसी के साथ राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन का अंत हो गया.
बशर अल असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं.
सीरिया आधिकारिक तौर पर एक अरब गणराज्य है. इसकी राजधानी दमिश्क है.
इसे दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता का सबसे महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है.
सीरिया का पुराना नाम असीरिया था. जो प्राचीन ग्रीक शब्द से बना है.
यूनानियों ने असीरिया के शासन के अंदर रहने वाले लोगों के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था.
सीरिया पर प्राचीन काल से ही अलग-अलग साम्राज्यों का कब्जा रहा है.
शुरुआत में यहां रोम साम्राज्य का शासन था, फिर 637 ईसा पूर्व में मुसलमान शासकों ने सीरिया पर कब्जा कर लिया.
Thanks For Reading!
Next: सीरिया में कब से चल रही है सिविल वॉर?
Find Out More