स्पेस से आएगा संकट! 2025 के लिए ये है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

11 Dec, 2024

Shivendra Rai

साल 1955 में नास्त्रेदमस ने लिखी थी एक किताब. इसी किताब में भविष्यवाणियों का जिक्र है.

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में कहा गया है कि 2025 में एक विशाल एस्टरॉइड धरती से टकराएगा.

2025 में कोविड की तरह कोई नई महामारी भी कर सकती है हमला.

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2025 में लंबे समय से चल रहा कोई युद्ध खत्म हो सकता है.

नास्त्रेदमस ने 2025 में इंग्लैंड के लिए किसी युद्ध या महामारी का संकेत दिया है.

नास्त्रेदमस के अनुसार 2025 में दुनिया का बागीचा कहे जाने वाले देश में पहाड़ आग उगलेंगे.

पहाड़ और आग की भविष्यवाणी को ब्राजील से संबंधित माना जा रहा है.

नास्त्रेदमस की ऐसी कई भविष्यवाणियां हैं जो कभी सच साबित नहीं हुईं.

सभी तस्वीरें AI की मदद से बनाई गई हैं.

Thanks For Reading!

Next: सीरिया का पुराना नाम क्या है? जानिए इस शब्द का मतलब

Find Out More