पाकिस्तान इन 5 मामलों में भारत से है बहुत आगे , बंटवारे ने छीन ली कई कीमती चीजें

23 Dec, 2024

Farha Fatima

बंटवारे के बाद जन्मा पाकिस्तान भारत का ही छोटा हिस्सा है.

आर्थिक, राजनीतिक समेत तमाम पहलू में भारत लेकिन कुछ चीजों में पाकिस्तान आगे है.

1-पाकिस्तान के पास दुनिया की तीन सबसे ऊंची चोटियां हिंदूकुश, काराकोरम और हिमालय है.

2-पाकिस्तान के पास दुनिया का सबसे बड़ा बंदरगाह ग्वादर है, जो 1974 से पहले अखंड भारत का हुआ करता था.

3-पाकिस्तान में पास दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी पक्की सड़क भी है, जो भारत के पास नहीं है.

4-पाकिस्तान में दुनिया की सबसे बड़े एंबुलेंस सर्विस है, जिसे ईधी फाऊंडेशन चलाती है.

5-पाकिस्तान के सियालकोट में वर्ल्ड क्लास फुटबॉल तैयार किए जाते हैं, जिनका निर्यात दुनियाभर में किया जाता है.

Thanks For Reading!

Next: एक सेशन का चार्ज 9 लाख, जया किशोरी कहां खर्च करती हैं अपनी कमाई

Find Out More