अंतरिक्ष से कब हो पाएगी सुनीता विलियम्स की वापसी?
स्पेस एजेंसी आए दिन स्पेस मिशन में अपने एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष भेजती रहती है.
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर 5 जून 2024 को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए धरती से रवाना हुए थे.
जहां उन दोनों को 8 दिन अंतरिक्ष में रहकर वापस धरती पर लौटना था, लेकिन अंतरिक्ष यान में खराबी के कारण दोनो वहां फंसे हुए हैं.
स्पेस में फंसी सुनीता और बुच की वापसी अब फरवरी या फिर मार्च 2025 में ही संभव है. दोनों को स्पेस-एक्स के स्पेस शिप से वापस लाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, नासा ने उन्हें वापस लाने के लिए पूरा प्लान बना लिया है. जो जल्द ही पूरा किया जाएगा.
ऐसे में आपके मन में यह सवाल उठता होगा कि अंतरिक्ष में आखिर कब तक जिंदा रहा जा सकता है?
आपको बता दें कि दोनों यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में हैं, जहां उनको सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त है भले वो ऑक्सीजन हो या अन्य चीजें.
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन एक बड़ा अंतरिक्ष यान है जो पृथ्वी की परिक्रमा करता है, जिसमें अंतरिक्ष यात्री रहते हैं.
अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन रहने का रिकॉर्ड रूसी अंतरिक्ष यात्री वालेरी पोल्याकोव के नाम हैं. उन्होंने जनवरी 1994 से मार्च 1995 तक अंतरिक्ष स्टेशन 435 दिनों कर रहे थे.
ऐसे में जून से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता और बुच 300 से 400 दिन तक आराम से वहां रह सकते हैं. यानी दोनों फिलहाल कुछ और महीने स्पेस स्टेशन में रह सकते हैं.
Thanks For Reading!
Next: पाकिस्तान इन 5 मामलों में भारत से है बहुत आगे, बंटवारे ने छीन ली कई कीमती चीजें
Find Out More