इन देशों में 7 जनवरी को मनाया जाता है क्रिसमस का त्यौहार

26 Dec, 2024

Shivendra Rai

दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां क्रिसमस का त्यौहार 25 दिसंबर नहीं बल्कि 7 जनवरी को मनाया जाता है.

जूलियन कैंलेडर फॉलो करने के कारण इन देशों की ज्यादातर ईसाई आबादी 7 जनवरी को क्रिसमस मनाती है.

रूस, इजराइल, मिस्र, यूक्रेन, बु्ल्गारिया में कुछ ईसाई समुदाय 7 जनवरी को क्रिसमस मनाते हैं.

माल्डोवा, मैक्डोनिया, इथियोपिया, जॉर्जिया, ग्रीस में भी ऑर्थोडाक्स चर्च को फालो करने वाले लोग 7 जनवरी को क्रिसमस मनाते हैं.

रोमानिया, सर्बिया, बेलारूस, मोंटेनेग्रो, कजाखस्तान भी इन देशों की लिस्ट में शामिल हैं.

ग्रेगोरियन और जूलियन कैंलेडर में अंतर होने के कारण ऐसा है.

रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च को फॉलो करने वाले लोग 7 जनवरी को मनाए जाने वाले क्रिसमस को ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस कहते हैं.

मिस्त्र में रहने वाले कॉप्टिक ईसाई तो 7 जनवरी को क्रिसमस मनाने से पहले लगातर 43 दिन का उपवास रखते हैं.

आर्मेनिया का अपोस्टोलिक चर्च 6 जनवरी को क्रिसमस मनाता है. (सभी तस्वीरें AI की मदद से बनाई गई हैं.)

Thanks For Reading!

Next: अंतरिक्ष से कब हो पाएगी सुनीता विलियम्स की वापसी?

Find Out More