इस देश के झंडे पर बना है हिंदू मंदिर
26 Dec, 2024
Farha Fatima
कंबोडिया के झंडे पर हमेशा से एक मंदिर का चित्र रहा है.
कंबोडिया का ध्वज 1989 में स्वीकार किया गया, 1993 में सरकार से मंजूरी मिली.
1875 से कंबोडिया के झंडे पर अंगकोर वाट का मंदिर था.
कंबोडिया की 1948 में आजादी के बाद इसे नेशनल फ्लैग बनाया गया.
कंबोडिया का नाम बदला, शासन बदला लेकिन झंडे पर अंगकोर वाट का मंदिर रहा.
इस देश का झंडा पिछले 170 सालों में 09 बार बदला जा चुका है.
झंडे पर बना अंगकोर वाट मंदिर 12वीं शताब्दी में महिधरपुरा राजाओं ने बनवाया था.
Thanks For Reading!
Next: ये हैं दुनिया के 6 सक्रिय ज्वालामुखी, कभी भी हो सकता है विस्फोट
Find Out More