पाकिस्तान में सबसे ऊंची इमारत कहां पर है?

07 Jan, 2025

Ezaz Ahmad

दुनिया के कई अलग-अलग शहरों में कई खूबसूरत इमारतें देखने को मिलती है.

दुनिया में सबसे ऊंची इमारत दुबई में है, जिसे बुर्ज खलीफा कहा जाता है.

वहीं, भारत में सबसे ऊंची इमारत का नाम The Palais Royale है.

The Palais Royale मुंबई में स्थित है और इसकी ऊंचाई 320 मीटर है.

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में सबसे ऊंची इमारत कौन सी है.

पाकिस्तान में सबसे ऊंची इमारत किस शहर में है?

चलिए, हम आपको इसका जवाब बताते हैं.

पाकिस्तान की सबसे ऊंची इमारत का नाम Bahria Icon Tower है.

बहरिया आइकन टॉवर पाकिस्तान के कराची में क्लिफ्टन के समुद्र तटीय नगर पालिका में एक गगनचुंबी इमारत परिसर है.

यह इमारत 62 मंजिला है.

Thanks For Reading!

Next: इस देश के झंडे पर बना है हिंदू मंदिर

Find Out More