इस घर का महीने का किराया था पौने चार करोड़, Los Angeles Fire में हुआ खाक
12 Jan, 2025
Farha Fatima
अमेरिका में लॉस एंजेलिस के जंगलों में भयानक आग लगी है.
इस आग में तबाह हुई इमारतों में Pacific Palisades में बना शानदार महलनुमा घर भी था.
यह घर लुमिनार टेक्नोलॉजीज के सीईओ ऑस्टिन रसेल का था.
इसकी कीमत 125 मिलियन डॉलर यानी लगभग 10,770 करोड़ रुपये आंकी गई थी.
आग से बर्बाद हो चुके इस आलीशान घर में 18 बेडरूम थे.
डेलीमेल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक घर का किराया पौने चार करोड़ था.
दावा किया जा रहा है कि घर पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका है.
Thanks For Reading!
Next: डोनाल्ड ट्रंप की हैं पांच संतानें, कोई मॉडल तो कोई बिजनेसमैन
Find Out More