चीन के कर्ज के बोझ तले दबे हैं ये 10 देश, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
20 Jan, 2025
Gargi Santosh
आपको बता दें कि चीन ने करीब 150 देशों को कर्ज देकर दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है.
चलिए आपको चीन से कर्ज लेने वाले टॉप 10 देशों के नाम बताते हैं. पाकिस्तान ने चीन से करीब 29 अरब डॉलर का कर्ज लिया हुआ है.
फिर आता है श्रीलंका का नाम और इसने हंबनटोटा पोर्ट के लिए चीन से अरबों डॉलर कर्ज लिया है.
तीसरे नंबर पर आने वाले केन्या ने नैरोबी-मॉम्बासा रेलवे जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए चीन से भारी कर्ज लिया.
वहीं, जाम्बिया ने भी सड़क, रेलवे और डैम बनाने के लिए चीन से लोन लिया है.
मालदीव ने पर्यटन और बुनियादी ढांचे के लिए चीन से कर्ज ले रखा है.
मंगोलिया ने खनन और विकास परियोजनाओं के लिए चीन से भारी लोन लिया है.
एथियोपिया ने रेलवे और बिजली परियोजनाओं के लिए चीन से कर्ज लिया है.
लाओस ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत चीन से भारी कर्ज लिया है.
कंबोडिया और अंगोला ने बुनियादी ढांचे और तेल परियोजनाओं के लिए चीन से कर्ज लिया.
Thanks For Reading!
Next: इस घर का महीने का किराया था पौने चार करोड़, Los Angeles Fire में हुआ खाक
Find Out More