यहां बच्चा पैदा करने पर मिलता है 50 लाख! जानिए क्या है इसकी वजह?
स्विट्जरलैंड अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.
इसी देश के एक गांव अल्बिनेन, जो पहाड़ो में बसा हुआ है, वो भी अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है.
ये गांव समुद्रतल से करीब 4,265 फीट की ऊंचाई पर बसा है. बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच बसा ये गांव आपका दिल जीत लेगा.
दरअसल, इस गांव की आबादी लगातार घटती जा रही है, जिसे रोकने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव में सिर्फ 240 से 245 लोग ही रह गए हैं.
लोगों को यहां बसाकर इस गांव की अर्थव्यवस्था को डूबने से बचाने के लिए स्विस सरकार ने एक ऑफर लॉन्च किया है.
सरकार ने इस ऑफर में इस गांव में बसने पर 50लाख से ज्यादा रुपये देने वाली स्कीम की शुरुआत की है.
अगर आपके परिवार में चार सदस्य हैं तो हर बालिग मेंबर को करीब 22,500 पाउंड यानी 22 लाख रुपये से ज्यादा दिए जाएंगा
इतना ही नहीं, हर बच्चे को करीब 9,000 पाउंड यानी 8 लाख रुपये से ज्यादा दिए जाएंगे.
साथ ही सरकार ने इस ऑफर में कुछ शर्त भी रखी है. इस गांव में बसने पर ऑफर लेने वालों की उम्र 45 साल से कम होनी जरूरी है.
यह ऑफर परमिट C रेजिडेंस स्विस सिटीजन और यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन देशों, अमेरिका और साथ ही कनाडा के नागरिकों के लिए खुली हुई है.
स्विट्जरलैंड में पांच साल रहने के बाद ही इन लोगों को यह परमिट मिल सकता है.
साथ ही ये भी शर्त है कि 10 साल इस गांव में रहना होगा. अगर इससे पहले आपने गांव छोड़ा तो आपको पैसे लौटाने पड़ेंगे. ( images: Switzerland sites Images Pexels)
Thanks For Reading!
Next: चीन के कर्ज के बोझ तले दबे हैं ये 10 देश, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
Find Out More