पाकिस्तान की सबसे खतरनाक कमांडो यूनिट, बलूचिस्तान हाइजैक की कमान इनके ही हाथ में
12 Mar, 2025
Shivendra Rai
हर देश की तरह पाकिस्तान के पास भी एक स्पेशल कमांडो फोर्स है.
पाकिस्तान की इस खास कमांडो फोर्स को स्पेशल सर्विस ग्रुप SSG कहा जाता है.
इस स्पेशल कमांडो फोर्स को "मैरून बेरेट्स" के उपनाम से भी जाना जाता है.
पाकिस्तान में किसी आतंकी हमले और बंधक संकट से निपटने की जिम्मेदारी SSG की ही है.
बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक मामले में बलोच विद्रोहियों से निपटने की जिम्मदारी स्पेशल सर्विस ग्रुप के पास ही है.
इस फोर्स में पाकिस्तानी सेना के चुने हुए जवानों को शामिल किया जाता है.
एसएसजी पाकिस्तान सेना के सामरिक बल कमान के नियंत्रण में काम करती है.
इस कमांडो फोर्स में शामिल जवानों की पहचान गुप्त रखी जाती है.
अमेरिकी नौसेना की सील टीम इस फोर्स को ट्रेनिंग दे चुकी है. इसने कई सफल ऑपरेशन किए हैं. (सभी तस्वीरें एआई की मदद से बनाई गई हैं.)
Thanks For Reading!
Next: यहां बच्चा पैदा करने पर मिलता है 50 लाख! जानिए क्या है इसकी वजह?
Find Out More