यहां रोड पर गंदी गाड़ी खड़ी की तो खैर नहीं, नहीं माने तो होगा ये अंजाम

13 Mar, 2025

Azhar Naim

हर देश के अपने-अपने कुछ कानून होते हैं. कोई उसे सख्त कहता है, तो कोई देश के लिए बेहतर कदम बताता है.

एक ऐसे ही शहर के बारे में हम आपको बताएंगे, जहां सड़क पर गंदी गाड़ी खड़ी करने पर जबरदस्त चालान कट जाता है.

UAE की राजधानी अबू धाबी ने गंदे और लावारिस वाहनों को सड़क पर खड़ी करने पर सख्त कानून लागू किए हैं.

अबू धाबी जो अपनी ऊंची इमारतों व सुंदरता के लिए जाना जाता है.

वहां, ये गंदी गाड़ियां उसकी इस पहचान पर एक दाग की तरह काम करता है.

इसलिए सरकार ने इन गाड़ियों पर जुर्माना लागने और कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है.

नए नियमों के तहत उल्लंघन करने वालों पर तीन चरणों में कार्रवाई होगी.

पहले गाड़ी के मालिक को नोटिस दिया जाएगा, फिर जुर्माना लगेगा और आखरी में वाहन को जब्त किया जा सकता है.

इस कानून को लेकर सरकार का कहना है कि वाहन मालिकों को अपनी गाड़ी साफ-सुथरी रखनी चाहिए. क्योंकि ये शहर की छवि को खराब करती हैं. ( Images: Pexels)

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान की सबसे खतरनाक कमांडो यूनिट, बलूचिस्तान हाइजैक की कमान इनके ही हाथ में

Find Out More