
दुनिया की दादी मां
Longevity secrets: लंबी उम्र के लिए लोग क्या नहीं करते हैं. पर दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला ने अपनी लंबी उम्र का जो राज बताया उसे जानकार आप चौंक जाएंगे. ब्रिटेन की एथेल कैटरहम (Ethel Caterham) 21 अगस्त 1909 को जन्मी थीं. उनकी उम्र 115 वर्ष है. उन्होंने भारत में भी एक नैनी के रूप में काम किया और फिर ब्रिटिश सेना के एक अधिकारी करके घर बसा लिया.