Karan Johar Weight Loss Secret Karan Director Ate Only One Time In A Day For 7 To 8 Months
ना जिम, ना दवाई...अचानक कैसे कम हो गया करण जौहर का वजन? डायरेक्टर ने खुद बताया सीक्रेट
Karan Johar Weight Loss Secret: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है. ने हाल ही में अपने वजन घटाने को लेकर खुलासा किया है.
सोशल मीडिया पर उनके वेट लॉस को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. कोई कह रहा उन्हों ने कुछ सप्लीमेंट का सहारा लिया है तो कुछ बोल रहा है. हालांकि इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया
People are also watching
2/7
सालों की मेहनत-
उन्होंने बताया कि उनका वजन कम करने का सफर आसान नहीं था और इसके लिए उन्होंने कई सालों तक मेहनत की
3/7
एक बार खाया खाना-
करण जौहर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ एक बार खाना खाया और सात महीने तक इस रूटीन को फॉलो किया
4/7
रूटीन को करें फॉलो-
शुरुआती सात दिन कठिन थे, लेकिन उन्होंने सात महीने तक इस रूटीन को फॉलो किया और इस दौरान हर दिन शाम 7 से 8 बजे के बीच एक बार भोजन किया
5/7
ग्लूटेन से पूरी तरह परहेज-
इस दौरान उनके आहार में ग्लूटेन, लैक्टोज या चीनी नहीं थी. वो ग्लूटेन से पूरी तरह परहेज करते हैं
6/7
वेट ट्रेनिंग जरूरी-
करण ने यह भी बताया कि उनकी मौजूदा फिटनेस रूटीन में वेट ट्रेनिंग और पैडल खेलना शामिल है
7/7
नोटः
यहां दी गई जानकारी की इंडिया काॅम पुष्टि नहीं करता. यहां बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.