
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
दुनिया का हर मां बाप अपने बच्चे को अच्छी परवरिश देना चाहता है. वो चाहते हैं उनका बच्चा और से अलग और अच्छा निकले. इसके लिए वो उन्हें अच्छी शिक्षा, बढ़िया खानपान, बेहतरीन कपड़े और उम्दा बातें सिखाते हैं. कोई भी मां बाप अपने बच्चे की परवरिश में जरा सी भी कमी नहीं रखता है. बच्चे को जैसी शिक्षा आप बचपन में देते हैं वो ताउम्र वैसा ही करते हैं. ऐसे में उन्हें बचपन से ही अच्छी आदतें और अच्छा इंसान बनाने की सोचें. आइए जानते हैं कुछ ऐसी चीजें जिन्हें बच्चों को सिखाना बहुत जरूरी है.
कहते हैं बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं उन्हें बचपन में जैसा सिखा दिया जाता है ताउम्र वैसी ही आदत डाल लेते हैं. ऐसे में बच्चे को बचपन से ही आत्मनिर्भर बनाएं. कई बच्चों के बाप मां लाड़ प्यार के चलते उनका काम खुद ही कर देते हैं, लेकिन यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं तो इस आदत को आज ही छोड़ दें और बच्चे को अपने काम खुद करने दें. यदि आपका बच्चा 3 साल से ऊपर का हो गया है तो उसे अपने कामों के बारे में याद दिलाएं. इनसे छोटे छोट काम करवाएं जैसे शू पॉलिश करना, बॉटल भरना आदि.
बचपन से ही बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने से उनका व्यक्तित्व विकास होता है और ये पूरी लाइफ उनके साथ चलती हैं. ऐसे में बच्चे को बचपन से ही अभिवादन करना सिखाएं. उन्हें बचपन से ही संस्कार दें, जिससे वे बड़ों का आदर करें. बच्चों को सिखाएं कि अपने से किसी बड़े के दिखने पर नमस्ते, या गुड मोर्निंग करें. बच्चों में आम शिष्टाचार के रूप में उनमें प्लीज और थैंक्यू की आदत डालें.
बच्चे का मानसिक विकास बचपन से ही शुरू हो जाता है, इसके चलते कोशिश करें कि उन्हें बचपन से ही क्रिएटिव बनाएं. उन्हें हर रोज नए नए टास्क दें. इस दौरान उनके दिमाग में तरह तरह के सवाल आएंगे, जिससे वो ज्यादा सोचेंगे और उनका मानसिक विकास होगा. बचपन से ही उनमें पजल सॉल्व करने की आदत डालें इससे उनका माइंड शार्प होगा.
बच्चों में बचपन से ही मानवीय गुण डालें, जिससे वो लोगों का दर्द समझें और मदद को आगे बढ़ें. उन्हें मानव जीवन के उद्देश्य के बारे में बताएं. उन्हें बताएं कि किसी के बुरे वक्त में उसके रहें. यदि कोई मुसीबत में हो तो उसकी मदद करें.
अक्सर मां बाप बच्चे के स्कूल के आने बाद उन्हें उनके हाल पर छोड़ देते हैं और उनकी चीजों पर गौर नहीं करते हैं. ऐसा करना गलत है जब भी आपका बच्चा स्कूल से आए उसका बैग चेक करें, लेकिन याद रहे बच्चे के सामने ऐसा न करें. कोई भी नई चीज नजर आए तो उसे डांटे नहीं बल्कि उससे शांति से पूछे. यदि आपका बच्चा बोले कि वो ये चीज उठाकर लाया है तो इसे लौटाने को कहें और उन्हें समझाएं कि ऐसा करना गलत बात होती है.