चाय के पैन में, तवे पर 6 स्टेप में बनेगा सूजी का सॉफ्ट केक

06 May, 2025

Farha Fatima

1 कप सूजी, 1 कप चीनी की पीस लेंगे.

पिसी हुई चीनी सूजी में 1 कप दूध और ऑइल जानकर चलाएंगे.

बैटर को 15 मिनट छोड़ देंगे.

उसमें कोको पाउडर, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, नमक मिलाएंगे.

आखिर में कॉफी पाउडर, विनेगर डालकर, चाय के पैन में रखें.

पैन को ढककर रखेंगे गर्म तवे के ऊपर रखें, गैस स्लो चलने दें.

15 मिनट में केक बन जाएगा. स्टिक केक में लगाकर चेक करें, पका है या नहीं.

Thanks For Reading!

Next: बच्चे से जरूर पूछे ये 7 सवाल, पढ़ सकेंगे उसका मन

Find Out More