By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
UP Board 12th Result 2025: यूपी बोर्ड का 12वीं की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, 81.5% स्टूडेंट्स पास, यहां करें चेक
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 | UPMSP UP Board 12th Results 2025 in Hindi: यूपी बोर्ड से 12वीं के पेपर देने वाले स्टूडेंट् UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 | UPMSP UP Board 12th Results 2025 in Hindi : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं की तीनों स्ट्रीम का बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. यहां हम आपको 12th के रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट दे रहे हैं. 12वीं में कुल 81.5% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट प्रयागराज में बोर्ड के मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी किया गया. यूपी बोर्ड से 12वीं के पेपर देने वाले स्टूडेंट् UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वे DigiLocker के जरिए results.digilocker.gov.in से भी परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट जारी करने के साथ ही यूपी बोर्ड ने पास प्रतिशत, टॉपर्स की सूची, पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या और जैसी महत्वपूर्ण डिटेल भी जारी कर दी है.
यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2025 (UP Board 12th Topper List 2025)
रैंक 1- महक जयसवाल- 97.20% (Prayagraj)
रैंक 2- साक्षी (Gajraula, Amroha), आदर्श यादव (Sultanpur), शिवानी (Prayagraj), अनुष्का सिंह (Kushambi)
रैंक 3- मोहिनी- 96.40% (Etawah)
लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत
12th में लड़कों उत्तीर्ण का प्रतिशत 76.60 और
लड़कियों का उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.37 रहा.
पिछले साल लड़के, लड़कियों का पास प्रतिशत
इंटरमीडिएट में बालकों का प्रतिशत- 77.78
बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत- 88.42
रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
यूपी बोर्ड की वेबसाइट
-upmsp.edu.in
-www.results.digilocker.gov.in
12वीं के कुल 2698446 स्टूडेंट्स के लिए जारी हुआ है रिजल्ट
इस साल यूपी बोर्ड से 12वीं के कुल 2698446 स्टूडेंट्स ने पेपर दिए थे. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक 8,140 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच राज्य भर के 261 केंद्रों पर हुआ.
पढ़ें-UP Board 10th Result: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक- देखें Toppers LIST
पहली बार मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर के जरिए जारी किए (How To Check UP Board 10th 12th Result Via Digilocker)
पहली बार यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर के जरिए जारी किए हैं. बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार, इन दस्तावेजों पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे, सत्यापन होगा और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए इसमें क्यूआर कोड भी शामिल होगा. छात्र digilocker.gov.in पर अकाउंट बनाकर और लॉग इन करके इन्हें एक्सेस कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स स्कोर कार्ड पर चेक करें ये डिटेल
क्लास
स्टूडेंट का नाम
रोल नंबर
मां का नाम
पिता का नाम
District/School Code
ग्रुप कोड
Subject-wise Theory Marks
Subject-wise Practical Marks
Total Marks
Maximum Marks
Result/Division
साल 2024 का रिजल्ट
कुल पुरुष अभ्यर्थी: 13,41,356
कुल महिला अभ्यर्थी: 11,11,474
उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी: 10,43,289 (पास प्रतिशत: 77.78%)
उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी: 9,82,778 (पास प्रतिशत: 88.42%)
उत्तीर्ण प्रतिशत में अंतर: 10.64% (महिलाओं का पास प्रतिशत अधिक)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें