CAT के अलावा इन परीक्षाओं से भी मिलता है MBA में एडमिशन
समय के साथ MBA करने का सपना लिए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.
ग्रेजुएशन के बाद लाखों स्टूडेंट्स MBA के अच्छे संस्थानों में एडमिशन लेने की सोचते हैं,
इनमें आईआईएम जैसे कई इंस्टीट्यूट्स का नाम शामिल है, जहां एडमिशन पाने की स्टूडेंट्स के बीच होड़ मची हुई है.
इन इंस्टीट्यूट्स में कैट परीक्षा स्कोर के जरिए दाखिला मिलता है.
लेकिन एमबीए की सीट हासिल करने के लिए कैट के अलावा भी कई ऑप्शन हैं? आइए जानते हैं
XAT जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट एक नेशनल लेवल एंट्रेंस टेस्ट है, जिसके जरिए लगभग 160 संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है.
GRE को इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त है. इस एग्जाम में पास होकर आप दुनिया के 1300 से अधिक संस्थानों में एडमिशन हासिल कर सकते हैं
MAT का आयोजन ऑल इंडिया मैनेजमेंट असोसिएशन द्वारा किया जाता है. इसमें पास होने पर आप देशभर के 600 संस्थानों में एडमिशन हासिल कर सकते हैं.
SNAP एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में स्थित 15 सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट्स के MBA प्रोग्राम की 2,500 सीटों पर दाखिला दिया जाता है.
CMAT, NTA द्वारा आयोजित भारत की प्रवेश परीक्षा है, जिससे AICTE-अप्रूव्ड 1000+ MBA/PGDM प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है
NMAT, GMAC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय MBA प्रवेश परीक्षा है, NMIMS मुंबई सहित कई संस्थानों में एडमिशन के लिए आवश्यक. इस के मध्यम से आप कई मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन हासिल कर सकते हैं.(Image: Pexels)
Thanks For Reading!
Next: 12वीं के बाद कमाने हैं लाखों... तो साइंस के स्टूडेंट्स करें ये कोर्स
Find Out More