BCA के बाद सिक्योर करियर के लिए बेस्ट ऑप्शन, लाखों में होगी कमाई!
13 Apr, 2025
Md. Raja Alam
एमसीए करके सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में विशेषज्ञता हासिल करें, 8-15 लाख सालाना कमा सकते हैं.
डेटा साइंस कोर्स करें, डेटा एनालिस्ट बनकर 6-12 लाख सालाना की सैलरी पाएं.
साइबर सिक्योरिटी में सर्टिफिकेशन लें, 5-10 लाख सालाना तक कमाई संभव है.
डिजिटल मार्केटिंग सीखें, एसईओ एक्सपर्ट बनकर 4-8 लाख सालाना कमाएं.
एमबीए (आईटी) करें, मैनेजरियल रोल में 10-20 लाख सालाना की सैलरी मिल सकती है.
क्लाउड कंप्यूटिंग में विशेषज्ञता हासिल करें, 7-14 लाख सालाना तक कमा सकते हैं.
वेब डेवलपमेंट में फ्रीलांसिंग शुरू करें, प्रोजेक्ट्स से 3-10 लाख सालाना कमाई करें.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करें, एआई इंजीनियर बनकर 10-25 लाख सालाना पाएं.
सरकारी नौकरी की तैयारी करें, आईटी सेक्टर में 4-8 लाख सालाना की सैलरी मिल सकती है.
यूएक्स/यूआई डिजाइनिंग सीखें, 5-12 लाख सालाना तक की कमाई संभव है.
डिस्क्लेमर: सैलरी और करियर विकल्प अनुभव, स्थान और कंपनी पर निर्भर करते हैं; सटीक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Thanks For Reading!
Next: कैसे बनते हैं भारतीय सेना में डॉक्टर?
Find Out More