MBBS के लिए देश के सबसे सस्ते टॉप 5 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज
19 Apr, 2025
Md. Raja Alam
क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर, 1900 में स्थापित, तमिलनाडु के डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध, MBBS और 57 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स ऑफर करता है.
CMC वेल्लोर में NEET UG स्कोर के आधार पर MBBS में दाखिला मिलता है और NIRF 2023 में इसे तीसरा स्थान प्राप्त है.
एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, धारवाड़, 2003 में स्थापित, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संबद्ध, MBBS और पैरा-मेडिकल कोर्स ऑफर करता है.
एसडीएम कॉलेज में NEET UG स्कोर के आधार पर MBBS में दाखिला होता है और यह कर्नाटक का सबसे बड़ा प्राइवेट मेडिकल संस्थान है.
महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (MGIMS), वर्धा, 1969 में स्थापित, MUHS नासिक से संबद्ध, MBBS और MD/MS कोर्स ऑफर करता है.
MGIMS में NEET UG स्कोर के आधार पर MBBS में 100 सीटों पर दाखिला मिलता है, आधे महाराष्ट्र और आधे अन्य राज्यों से.
त्रिची एसआरएम मेडिकल कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, 2008 में स्थापित, डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध, MBBS और पैरा-मेडिकल कोर्स ऑफर करता है.
त्रिची एसआरएम में NEET UG स्कोर के आधार पर MBBS में दाखिला मिलता है और यह एसआरएम ग्रुप का हिस्सा है.
आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (ACMS), नई दिल्ली, 2008 में स्थापित, GGSIPU से संबद्ध, केवल MBBS कोर्स ऑफर करता है.
ACMS में NEET UG स्कोर के आधार पर 100 सीटों पर दाखिला मिलता है और यह भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेजों में शामिल है.
नोटः यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है, फीस और एडमिशन से जुड़ी डिटेल के लिए संबंधित मेडिकल कॉलेजों से संपर्क करें.
Thanks For Reading!
Next: LKG और UKG क्लास पढ़ी तो सभी ने है, पता है क्या होती है फुल फॉर्म