High Salary Courses After 12th: बारहवीं आर्ट्स के बाद सबसे ज्यादा कमाई वाले कोर्स
26 Apr, 2025
Md. Raja Alam
12वीं आर्ट्स के बाद हाई सैलरी वाले कोर्स ढूंढ रहे हो, तो ये लिस्ट देखो!
लॉ (BA LLB) करके वकील बनो, शुरूआत में 4-8 लाख सालाना कमा सकते हो.
जर्नलिज्म (BJMC) में डिग्री लो, न्यूज एंकर या रिपोर्टर बनकर 5-8 लाख तक कमाई करो.
BBA करके बिजनेस मैनेजमेंट में कदम रखो, 8 लाख तक सालाना मिल सकते हैं.
होटल मैनेजमेंट (BHM) से होटल मैनेजर बनो, 5-15 लाख सालाना कमा सकते हो.
फैशन डिजाइनिंग (B.Des) में करियर बनाओ, 3-8 लाख की सैलरी आसानी से मिलेगी.
डिजिटल मार्केटिंग का डिप्लोमा करो, 5-10 लाख तक सालाना कमाई हो सकती है.
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करके इवेंट प्लानर बनो, 6 लाख तक सालाना कमा सकते हो.
इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा लो, 4-12 लाख की कमाई सालाना हो सकती है.
BA इकोनॉमिक्स करके फाइनेंशियल एनालिस्ट बनो, 5-8 लाख सालाना तक मिलते हैं.
फोटोग्राफी का कोर्स करो, फैशन या वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनकर 4-10 लाख कमा सकते हो.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य जागरूकता के लिए है और उपलब्ध स्रोतों पर आधारित है.
Thanks For Reading!
Next: MBBS के लिए देश के सबसे सस्ते टॉप 5 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज
Find Out More