IIT और ITI में क्या है अंतर, किसमें अधिक कमाई
05 May, 2025
Md. Raja Alam
IIT यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग डिग्री देता है, जबकि ITI यानी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, टेक्निकल स्किल्स सिखाता है.
IIT में एडमिशन के लिए JEE एग्जाम पास करना पड़ता है, लेकिन ITI में 10वीं या 12वीं के बाद आसानी से दाखिला मिल जाता है.
IIT में पढ़ाई 4-5 साल की होती है, वहीं ITI में कोर्स 6 महीने से 2 साल तक के होते हैं.
IIT से इंजीनियरिंग डिग्री मिलती है, जबकि ITI से सर्टिफिकेट या डिप्लोमा मिलता है.
IIT ग्रेजुएट्स को सॉफ्टवेयर, मैनेजमेंट जैसे हाई-पेइंग जॉब्स मिलते हैं, लेकिन ITI वाले फिटर, वेल्डर जैसे टेक्निकल जॉब करते हैं.
IIT की फीस 8-10 लाख तक हो सकती है, जबकि ITI की फीस 10-50 हजार के बीच रहती है.
IIT में करियर सिक्योरिटी ज्यादा है, क्योंकि डिग्री ग्लोबल लेवल पर मान्य होती है, वहीं ITI का स्कोप टेक्निकल फील्ड तक सीमित है.
IIT से पढ़कर आप मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब पा सकते हैं, लेकिन ITI से छोटी इंडस्ट्रीज या सरकारी नौकरी का मौका ज्यादा है.
IIT में पढ़ाई के लिए हाई लेवल की माथापच्ची चाहिए, जबकि ITI में प्रैक्टिकल स्किल्स पर फोकस होता है.
IIT से निकलने वाले स्टूडेंट्स को 10-50 लाख का पैकेज आसानी से मिल जाता है, लेकिन ITI वालों को शुरू में 2-5 लाख सालाना मिलता है.
Thanks For Reading!
Next: High Salary Courses After 12th: बारहवीं आर्ट्स के बाद सबसे ज्यादा कमाई वाले कोर्स
Find Out More