पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर से PSL में घबराहट लेकिन जारी रहेगा PSL, विदेशी खिलाड़ी छोड़ सकते हैं लीग

मंगलवार और बुधवार की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग में मौजूद विदेशी खिलाड़ियों में चिंता बढ़ी है.

Published: May 7, 2025 6:55 PM IST

By Arun Kumar | Edited by Arun Kumar

Hasan Ali, most wickets in PSL
Hasan Ali, most wickets in PSL

मुंबई. भारतीय सेना ने बीते मंगलवार और बुधवार के दरम्यान पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 निहत्थे लोगों को उनका धर्म पूछकर कायराना ढंग से मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी थी. अब पाकिस्तान में भारतीय सेना की इस कार्रवाई से दहशत मच गई है. सेना ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया था.

इन दिनों यहां टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का संचालन भी हो रहा है, जिसमें कई विदेशी खिलाड़ी भी खेलने पहुंचे हुए हैं. भारत की कार्रवाई की खबरें सुनने के बाद इन खिलाड़ियों में चिंता है. लेकिन पाकिस्तान ने पीएसएल को तय कार्यक्रम के तहत जारी रखने की बात कही है.

विदेशी खिलाड़ियों द्वारा अपनी सुरक्षा और संरक्षा को लेकर चिंता जताए जाने के बावजूद, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा. मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई, देश में आतंकी ढांचों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आधी रात को किए गए हमले के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को भारत के हमले और दोनों देशों के बीच शत्रुता में और वृद्धि के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग के शेष मैचों का आयोजन जारी रखने की कसम खाई.

रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी खिलाड़ियों, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय हमलों के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. लेकिन सूत्रों ने कुछ खिलाड़ियों द्वारा लीग से हटने की संभावना से इनकार नहीं किया.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘डेविड वॉर्नर, मिशेल ओवेन, रिले मेरेडिथ और बेन ड्वार्शिस ऑस्ट्रेलिया से हैं, जबकि न्यूजीलैंड के फिन एलन, मार्क चैपमैन, टिम सीफर्ट और केन विलियमसन पाकिस्तान में हैं और उन्होंने अपनी आपत्ति जताई है, लेकिन पीसीबी ने उन्हें पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बारे में आश्वस्त किया है.’

पीएसएल के 10वें संस्करण में लीग चरण के पांच मैच और चार प्ले-ऑफ मैच बचे हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि लाहौर में होने वाले फाइनल सहित प्ले-ऑफ मैचों को कराची या रावलपिंडी में स्थानांतरित किए जाने की संभावना है, क्योंकि लाहौर भारतीय सीमा से सटा हुआ है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.