Rohit Sharma announces retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, 11 साल के लंबे करियर पर लगा ब्रेक

Rohit Sharma announces retirement: 38 वर्षीय खिलाड़ी रोहित ने 67 टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए.

Updated: May 7, 2025 8:04 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

Rohit Sharma announces retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, 11 साल के लंबे करियर पर लगा ब्रेक

नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिससे सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर सभी अटकलें खत्म हो गईं. यह 38 वर्षीय खिलाड़ी अपने करियर के दूसरे भाग में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक था. रोहित ने 67 टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए.

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की कप्तानी की. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछली सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा.

इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के पास एक नया टेस्ट कप्तान होगा जिसके संभावित उम्मीदवार जसप्रीत बुमराह, लोकेश राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत हो सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर दी संन्यास की जानकारी

भारत के इस धाकड़ खिलाड़ी ने आईपीएल के बीच आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर करते हुए यह ऐलान किया कि वह अब टेस्ट फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे.

रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”हैल्लो- एवरीवन मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व की बात है. इतने वर्षों तक प्यार और सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया. मैं वनडे क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा.”

वनडे में खेलते रहेंगे

रोहित ने अपने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की जानकारी देते हुए बताया है कि वह वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत के बाद टी20 को अलविदा कहा था अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को मिली हार के बाद हिटमैन ने टेस्ट को अलविदा कहा है. भारत को अगले महीने इंग्लैंड दौरे से डब्ल्यूटीसी के अगले चरण का आगाज करेगी. इस चक्र के आगाज से ठीक पहले रोहित का टेस्ट छोड़ना काफी चौंकाने वाला है.

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट मैच खेले थे. इसमें रोहित शर्मा ने कमाल का खेल दिखाते हुए 12 शतक और 18 अर्धशतक ठोके. उन्होंने टेस्ट में 40.57 की कमाल की औसत से 4301 रन बनाए थे.

11 साल के लंबे करियर पर लगा ब्रेक

रोहित ने साल 2010 में नागपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करना था. लेकिन तब टॉस से पहले ही उंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद अगले मौके के लिए उन्हें तीन साल तक इंतजार करना पड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में उन्होंने कोलकाता में अपना पहला टेस्ट मैच खेला. उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई. और उसके बाद मुंबई में खेले गए टेस्ट में एक और सेंचुरी जड़ी.

इसके साथ ही रोहित के 11 साल लंबे टेस्ट करियर का समापन हो गया. इस दौरान रोहित ने 67 टेस्ट मैच खेले. और 23 में भारत की कप्तानी की. रोहित ने 2022 में विराट कोहली से भारत की टेस्ट कप्तानी संभाली थी. अपने टेस्ट करियर में रोहित ने 12 सेंचुरी के साथ 4302 रन बनाए.

हाल के समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे

रोहित पिछले कुछ समय से टेस्ट में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. डेब्यू के बाद रोहित ने अपनी अगली टेस्ट सेंचुरी साल 2017 में नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ लगाई. साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में दो सेंचुरी लगाई. इसमें रांची में 212 रन भी शामिल थे. इसे बाद इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 2021 में 161 और फिर ओवल में 127 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.