IPL 2025: ब्रेविस और दुबे के बाद धोनी ने CSK को दिलाई तीसरी जीत, KKR को मिली छठी हार

CSK vs KKR, IPL 2O25: आईपीएल के इतिहास में चेन्नई के लिए यह पहली बार हुआ है जब उसने पावरप्ले में 5 विकेट गंवाने के बाद जीत दर्ज की है.

Published: May 7, 2025 11:29 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

IPL 2025: ब्रेविस और दुबे के बाद धोनी ने CSK को दिलाई तीसरी जीत, KKR को मिली छठी हार

कोलकाता: डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे की विस्फोटक पारियों के बाद एमएस धोनी की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हार दिया. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई के लिए यह पहली बार हुआ है जब उसने पावरप्ले में 5 विकेट गंवाने के बाद जीत दर्ज की है.

ईडन गार्डन्स में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 8 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया. चेन्नई की 12 मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि कोलकाता को 12 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता 11 अंकों के साथ छठे नंबर पर है और टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल लग रहा है.

Rohit Sharma announces retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, 11 साल के लंबे करियर पर लगा ब्रेक

चेन्नई ने एक समय पावरप्ले के अंदर ही 60 रन के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए थे. लेकिन फिर डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा.

इसके बाद शिवम दुबे ने भी 40 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली. वहीं, अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे उर्विल पटेल ने 11 गेदों पर ही 1 चौके और चार छक्कों के सहारे 31 रनों की पारी खेली. कप्तान एमएस धोनी ने 18 गेंदों पर एक छक्के की बदौलत नाबाद 17 रन बनाकर चेन्नई को तीसरी जीत दिला दी.

रोहित के संन्यास के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान? ये 3 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

इससे पहले, कप्तान अजिंक्य रहाणे की उम्दा पारी के बाद आंद्रे रसेल की तेजतर्रार पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 179 रन बनाए.

रहाणे ने 33 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 48 रन की पारी खेलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई तो वहीं रसेल ने 21 गेंद में तीन छक्कों और चार चौकों से 38 रन बनाकर अंतिम ओवरों में रन गति में इजाफा किया.

मनीष पांडे ने भी 28 गेंद में एक छक्के और एक चौके से नाबाद 36 रन बनाए. सुपरकिंग्स की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर चार विकेट चटकाए.

Rohit Sharma top 10 records: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की 10 बड़ी उपलब्धियां

रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और सुनील नारायण (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई जिससे नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 67 रन बनाए. रहमानुल्लाह गुरबाज (11) ने खलील अहमद की मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा. उन्होंने अंशुल कंबोज (38 रन पर एक विकेट) पर छक्का मारा लेकिन एक गेंद बाद नूर अहमद को कैच देकर पवेलियन लौट गए.

रहाणे और नारायण ने इसके बाद तेजी से रन बटोरे। रहाणे ने कंबोज पर चौके से खाता खोलने के बाद खलील पर भी दो चौके मारे. नारायण ने रविचंद्रन अश्विन का स्वागत दो चौकों और एक छक्के के साथ किया और पांचवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। रहाणे ने अगले ओवर में कंबोज की लगातार गेंद पर छक्का और चौका मारा.

नूर ने नारायाण को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराके खतरनाक लग रही इस साझेदारी को तोड़ा. अंगकृष रघुवंशी (01) भी इसी ओवर में धोनी को कैच दे बैठे जिससे नाइट राइडर्स का स्कोर तीन विकेट पर 71 रन हो गया. रहाणे ने रविंद्र जडेजा (34 रन पर एक विकेट) पर छक्का जड़ा लेकिन इसी स्पिनर की गेंद पर डेवोन कॉनवे को कैच दे बैठे.

पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर से PSL में घबराहट लेकिन जारी रहेगा PSL, विदेशी खिलाड़ी छोड़ सकते हैं लीग

सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया जबकि नाइट राइडर्स के बल्लेबाज बाउंड्री लगाने में नाकाम रहे। नाइट राइडर्स के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ. रसेल ने बढ़ते दबाव के बीच 15वें ओवर में जडेजा की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के साथ रन गति में इजाफा किया और फिर अगले ओवर में मथीशा पथिराना की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा.

रसेल ने नूर के अगले ओवर में भी चौका और छक्का मारा लेकिन अंतिम गेंद पर हवा में लहराकर डेवाल्ड ब्रेविस को कैच दे बैठे. मनीष पांडे ने पथिराना पर छक्का जड़कर हाथ खोले जबकि रिंकू सिंह ने भी इस तेज गेंदबाज पर चौका मारा. रिंकू हालांकि नूर का चौथा शिकार बने जब उन्होंने आयुष म्हात्रे को कैच थमाया.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.