
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली. पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार के दरम्यान ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर नेस्तनाबूद कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की तिलमिलाहट देखी जा रही है. सेना के मुताबिक उसने भारत के कुछ शहरों पर ड्रोन हमला करने की गुस्ताखी की थी, जिन्हें वायु सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. इस बीच भारत सरकार ने देश के कुछ हवाई अड्डों का संचालन एहतियात के तौर पर अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. इसका आंशिक असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) पर भी पड़ा है. BCCI ने आईपीएल का धर्मशाला में होने वाला एक मैच अहमदाबाद स्थानांतरित करने की खबरें हैं.
हालांकि इस मैदान आज यानी गुरुवार को भी पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला जाना है, जिसके आयोजन में कोई बदलाव नहीं है. दोनों टीमें पहले से ही यहां पहुंच गई थीं. भारत और पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच यह आशंका है कि वह कुछ एयरपोर्ट्स को अपना निशाना बना सकता है. इसलिए सरकार ने एहतियात के तौर पर कई एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया, जिनमें धर्मशाला और चंड़ीगढ़ हवाई अड्डा भी शामिल है.
ऐसे में यहां मैच खेलने के लिए टीमों को पहुंचने में दिक्कत हो सकती है, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने धर्मशाला में होने वाले मैच के वेन्यू में बदलाव करने का फैसला लिया है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर आईपीएल या बीसीसीआई की ओर से इस पर कुछ कहा नहीं गया है. लेकिन मीडिया में खबरें हैं कि 11 मई को होने वाला पंजाब और मुंबई के मैच के स्थान में बदलाव हुआ है और अब यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.
गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल इसकी पुष्टि कर दी है कि पंजाब और मुंबई का मैच दोपहर में अहमदाबाद में खेला जाएगा. पटेल ने कहा, ‘बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया था, जिसे हमने मान लिया है. मुंबई की टीम आज शाम को ही यहां पहुंच जाएगी, जबकि पंजाब की यात्रा के बारे में बाद में पता चलेगा.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें