CSK के खराब प्रदर्शन पर बोले CEO बोले- घबराने की बात नहीं
CSK की टीम IPL में इस सीजन खराब दौर से जूझ रही है. वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है.
इस बीच CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि CSK कभी घबराती नहीं और यह चिंता की बात भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है और कभी-कभी ऐसा होता है.बता दें CSK ने इस बार लगातार 5 मैच गंवाए हैं.
वह 8 मैचों में से 6 हार के साथ अंकतालिका में 10वें पायदान पर है. टीम इस बार एक भी मौके पर लय में नहीं दिखी.
CEO विश्वनाथन ने PTI से कहा, 'हम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेले. हम सुधार की कोशिश में हैं आगे बेहतर करेंगे...
...हम अपनी फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन को लेकर कभी घबराते नहीं, यह सिर्फ एक खेल है.'
गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद MS धोनी ने टीम की कमान संभाली है. लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल पाई.
Thanks For Reading!
Next: IPL 2025- अब तक इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं छक्के पे छक्के, देखें कौन आगे
Find Out More