BCCI की किस बात पर बहुत खुश हैं रवि शास्त्री, इस अदा पर बोले...

23 Apr, 2025

Arun Kumar

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट वाले फैसले पर खुशी जताई है.

उनकी खुशी की वजह श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की कॉन्ट्रैक्ट में वापसी है.

अय्यर और किशन बीते सीजन घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले थे, जिसके चलते...

बोर्ड ने उन पर कार्रवाई करते हुए पिछले वर्ष का कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया था.

लेकिन दोनों खिलाड़ियों को 2024-25 सीजन के तहत यह कॉन्ट्रैक्ट वापस दे दिया है. शास्त्री ने कहा कि यह बड़ी बात है.

शास्त्री ने ICC रिव्यू शो में कहा, 'तब जो भी हुआ वह टीम मैनेजमेंट, BCCI और इसमें शामिल व्यक्तियों के बीच का मुद्दा था.'

उन्होंने कहा, 'मझे खुशी है कि संवाद हुआ, चीजें सुलझ गईं और उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट वापस मिल गए.'

शास्त्री ने यहां खासतौर से श्रेयस अय्यर की तारीफ की. उन्होंने कहा, अय्यर बीते 18 महीनों में जिस ढंग से भारत के लिए वाइट बॉल...

... फॉर्मेट में खेले हैं. वह खासतौर से वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हि्सास बन गए हैं. वह चैम्पियन्स ट्रॉफी में बेजोड़ थे.

Thanks For Reading!

Next: CSK के खराब प्रदर्शन पर बोले CEO बोले- घबराने की बात नहीं

Find Out More