पंजाब की नाइट राइडर्स से भिड़ंत, देखें- श्रेयस अय्यर की KKR के खिलाफ टॉप 5 पारियां
श्रेयस अय्यर ने KKR के खिलाफ 14 मैचों में 456 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 41.45 है.
साल 2018 में अय्यर ने KKR के खिलाफ सिर्फ 40 बॉल में 93 रन बनाए थे. तब वह DC के खिलाड़ी थे.
अय्यर की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने KKR को 55 रनों से मात दी थी.
अक्टूबर 2020 में अय्यर 36 बॉल में 88 रन ठोके थे, तब DC ने KKR को 18 रन से मात दी थी.
इससे पहले 2017 में अय्यर ने 34 बॉल में ईडन गार्डेंस में 47 रन ठोके थे.
लेकिन तब दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 विकेट से मैच हार गई.
मार्च 2019 में अय्यर ने 32 बॉल में 43 रन बनाए थे. मैच टाई हुआ तब दिल्ली ने KKR को सुपर ओवर में हराया था.
Thanks For Reading!
Next: मोहम्मद आमिर के बयान से सनसनी, बोले- अगले साल IPL में खेलूंगा, यह है वजह
Find Out More