
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली. भारत के हमलों से थर्राया पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है. भारत की तीनों सेना ने उसके हमलों का करारा जवाब देते हुए हर मोर्चे से उस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने हमलों से उसे थर्रा दिया है. इस बीच उसने भारत पर साइबर अटैक की घिनौनी चाल भी चल दी है. पाकिस्तान ने इनफॉर्मेशन वॉर का भी मोर्चा खोल दिया है, जिससे देश में कई नागरिकों को वॉट्सऐप, ईमेल या दूसरे सोशल मीडिया हेंडल के जरिए साइबर अटैक कर दिया है. लेकिन इस अटैक से बचना बहुत ही आसान है.
आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें नहीं तो आपके बैंक अकाउंट में सेंध लग सकती है. कहने का अर्थ है आपके बैंक अकाउंट से पैसे या आपकी अन्य गोपनीय जानकारियां दुश्मन के हाथ लग सकती हैं.
इसलिए किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करें… पाकिस्तान ने वायरस लीक किया है. ध्यान रहे ‘डांस ऑफ हिलेरी’ (Dance of the Hillary) नाम की कोई भी फाइल ओपन न करें. इसके किसी भी लिंक पर क्लिक या टच न करें. इसके अलावा ध्यान दें कोई भी फाइल जिस पर tasksche.exe फॉर्मेट हो या .exe फॉर्मेट में हो उसे भूलकर भी ओपन न करें… यह दुश्मन की साइबर अटैक में फंसाने की गंदी चाल है.
इससे पहले भारत ने एक के बाद उसकी राजधानी इस्लामाबाद समते कई बड़े शहरों पर धावा बोल दिया है. उसके दो एफ-16 समेत कुल 9 लड़ाकू विमानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. मोर्चे पर तो पाकिस्तान विफल होता दिख रहा है. इस बीच पाकिस्तान में तख्ता पलट तक के हालात दिखने लगे हैं लेकिन उसने भारतीय नागरिकों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के नजरिए से साइबर अटैक की घिनौनी चाल चल दी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें